ICSI CSEET 2022: लेटेस्ट अपडेट के अनुसारइंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जनवरी सेशन के लिए कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CSEET) के रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खोल दी है. जारी तारीखों के अनुसार CSEET 2022 जनवरी सेशन परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2021 है. उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट icsi.eduपर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.


वे उम्मीदवार जो कक्षा 12वीं की परीक्षा / समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं या उपस्थित हो रहे हैंवे CSEET 2022 परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन की तारीखों में कोई भी बदलाव ICSI द्वारा नोटिफाई किया जाएगा. जनवरी सेशन की परीक्षा 8 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. 


आवेदन फॉर्म के साथ इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
उम्मीदवारों को ICSI CSEET आवेदन पत्र 2022 भरते समय डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगेउन्हें ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरते समय स्कैन किए गए जिन डॉक्यूमेंट्स को जमा करना होगा उनमें फोटोग्राफ (20 KB से 50 KB) और हस्ताक्षर (10 KB से 20 KB) ), शुल्क में छूट के लिए कैटेगिरी सर्टिफिकेटकक्षा 10वी और 12वीं का सर्टिफिकेट और विशेष कैटेगिरी का सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो).


CSEET 2022 जनवरी सेशन के लिए आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार ध्यान दें कि ICSI CSEET 2022 के लिए केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर अप्लाई कर सकते हैं.



  • सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर, मेनू बार में दिए गए लिंक “CSEET रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें.

  • सभी निर्देश पढ़ें और CSEET 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.

  • सभी जरूरी डिटेल्स भरें और ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए CSEET 2022 आवेदन पत्र और रसीद को जमा करें और साथ ही सेव कर ले.


ये भी पढ़ें


RPSC RAS Admit Card 2021: 27 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड


NEET Result 2021: अक्टूबर की इस तारीख को जारी हो सकता है NEET 2021 का परिणाम, ये हैं डिटेल्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI