REET Mains Level 1 & 2 Score Card Released: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने रीट मेन्स लेवल 1 और 2 परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया हो, वे आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है - rsmssb.rajasthan.gov.in, recruitment.rajasthan.gov.in. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. ये क्रेडेंशियल्स डालकर वे स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम


बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 के बीच हुआ था. काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. अब रिजल्ट के बाद इस भर्ती परीक्षा की मार्कशीट भी जारी कर दी गई है, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया है. साथ ही किन स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड करना है, उसकी भी जानकारी यहां दी जा रही है.


ऐसे डाउनलोड करें रीट स्कोरकार्ड



  • रीट मेन्स परीक्षा 2023 का लेवल 1 और 2 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं - rsmssb.rajasthan.gov.in, recruitment.rajasthan.gov.in.

  • यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा REET Mains Scorecard 2022. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही स्कोरकार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.


स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायेरक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे में 1100 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI