RBSE 12th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के परिणाम आज 24 जुलाई 2021 को घोषित कर दिए गए हैं.  सीनियर सेकंडरी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट आज जारी किए गए. परीक्षा परिणाम राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया.  परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, और rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है.


इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए नतीजे जारी किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.






राजस्थान बोर्ड RBSE 12वीं रिजल्ट 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करें?



  • BSER की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर स्ट्रीम-वाइज(RBSE 12th Arts Result 2021, RBSE 12th Science Result 2021, RBSE 12th Commerce Result 2021) लिंक पर क्लिक करें राजस्थान बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • RBSE कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • RBSE 12th Result 2021 की जांच करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.


जानें तीनों वर्गों में कैसा रहा परीक्षा परिणाम


कला वर्ग:



  • 592218 छात्रों का हुआ था पंजीकरण

  • 592051 छात्र हुए थे प्रविष्ठ

  • 297534 छात्र हुए पास

  • 289705 छात्राएं हुईं पास

  • कुल 587239 छात्र हुए पास

  • कला वर्ग का 19 % रहा परिणाम


विज्ञान वर्ग



  • 236030 छात्रों का हुआ था पंजीकरण

  • 235954 छात्र हुए थे प्रविष्ठ

  • 154779 छात्र पास हुए

  • 80048 छात्राएं पास हुईं

  • कुल 234827 छात्र हुए पास

  • विज्ञान वर्ग का 52 % रहा परिणाम


वाणिज्य वर्ग



  • 31993 छात्रों का हुआ था पंजीकरण

  • 31989 छात्र हुए थे प्रविष्ठ

  • 20369 छात्र हुए पास

  • 11534 छात्राएं हुईं पास

  • कुल 31903 छात्र हुए पास

  • वाणिज्य वर्ग का 99.73 % रहा परिणाम


यह भी पढ़ें:


UPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट डायटेक्टर सहित कुल 46 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें डिटेल्स


12वीं क्लास के लिए TN प्लस 2 सप्लीमेंटरी परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, 6 अगस्त से होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI