Rajasthan Sahkari Cooperative Board Recruitment 2021: राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड (CRB) ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर और स्टोरकीपर के 385 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें


आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 मार्च 2021


आवेदन की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल 2021


आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल 2021


शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें, तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क


जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन


इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां उन्हें आवेदन फॉर्म और भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.


SSC GD Constable Recruitment 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाईस्कूल पास युवाओं के लिए निकालीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI