REET Admit Card 2023 To Release Tomorrow: रीट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड रिलीज होने वाले हैं. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा कल यानी 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो वे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.rajasthan.gov.in.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा


आरएसएमएसएसबी रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. रीट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को दो शिफ्टों में होगा. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल्‍ड एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. शेड्यूल चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.


रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां आपको रीट परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और लॉगइन करें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या ताजा अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यूपीएससी सीएसई परीक्षा में हुआ ये बड़ा बदलाव


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस परीक्षा के आवेदन के तरीके में बदलाव किया है. इसके तहत अब कैंडिडेट्स एक बार एप्लीकेशन भरने के बाद उसे विदड्रॉ नहीं कर सकते. जबकि पहले उनके पास ये सुविधा थी कि वे एक बार आवेदन करने के बाद चाहें तो एप्लीकेशन विदड्रॉ कर लें लेकिन यूपीएससी ने अब इस नियम को बदल दिया है. अब आवेदन जमा होने के बाद वापस नहीं लिए जा सकते.


यह भी पढ़ें: गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही ये कंपनी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI