राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन राजस्थान में टीचर्स की भर्ती के लिए है. राजस्थान में इस वक्त 13 हजार टीचर्स के लिए ये भर्ती हो रही है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.


वैकेंसी: सीनियर टीचर्स की पोस्ट- 8162
स्कूल लेक्चरर की पोस्ट- 5000
(नोट- स्कूल लेक्चरर के लिए एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत 17 मई, 2018 से होगी.)


आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40 साल


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: ग्रेजुएशन के साथ B.Ed या फिर D.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है.


एप्लिकेशन फीस: जनरल- 350 रुपये
BC और Special BC- 250 रुपये
SC/ST- 150 रुपये
(नोट- एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पे की जा सकती है.)


सिलेक्शन प्रोसेस: सिलेक्शन के लिए पहले रिटेन एग्जाम लिया जाएगा और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI