Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट ने हाल ही में 5000 कॉन्स्टेबल की भर्तियों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए 2019 में आवेदन मांगे गए थे. साल 2020 में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिन पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है, उनमें कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी और कॉन्स्टेबल ड्राइवर शामिल हैं. लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.


कब मांगे गए थे आवेदन?


इन भर्तियों के लिए आवेदन साल 2019 में मांगे गए थे. लिखित परीक्षा का आयोजन 2020 में किया गया था. इस परीक्षा की आंसर-की पिछले साल नवंबर में जारी हुई थी. अब विभाग ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इसके आधार पर अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट


जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वह राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा. यहां अभ्यर्थियों को रिजल्ट से संबंधित जरूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी.


इस आधार पर होगा अभ्यर्थियों का चयन


कॉन्स्टेबल के इन 5000 पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएगी. जो अभ्यर्थी इन तीनों टेस्ट में पास होंगे उनका चयन कर लिया जाएगा. वेबसाइट पर इससे संबंधित ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI