Rajasthan Police Constable G D& Driver 2020: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) भर्ती परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान पुलिस में जीडी और ड्राइवर के रिक्त 5438 पदों को भरा जाना है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों में परीक्षा केंद्रों का चयन कर लिया है.


भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीडिया से कहा है कि जून में राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं और जुलाई में सीबीएसई की शेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 15 जुलाई तक यह परीक्षाएं खत्म हो जाएगी. इन परीक्षाओं के संपन्न हो जाने के बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में कराई जा सकती है.


योग्यताएं: इन पदों में जीडी के लिए 10वीं पास और ड्राईवर पद के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण रखा गया है. इस कारण से आवेदकों की संख्या काफी अधिक हो गई है.


सूत्रों से पता चला है कि  पुलिस मुख्यालय मई में ही परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी कर चुका था परन्तु लॉकडाउन के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया.  


इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को दो साल तक ट्रेनिंग के दौरान 14600 रुपये मिलेंगें. इसके बाड़ा 7 वीं वेतन आयोग के अनुसार नियमित वेतन एल-5 वेतन + भत्ते दिए जायेंगे.


चयन कैसे होगा?


इन पदों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) और शारीरिक मापतौल  के आधार पर होता है. ड्राईवर के लिए ड्राइविंग टेस्ट भी होता है. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा. इसमें सफल उम्मीदवारों की नाप तौल की जाएगी.


इन सभी परीक्षणों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेरिट लिस्ट जिलेवार तैयार की जाएगी.


RSMSSB द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की नई तिथियों का है इंतजार


राजस्थान सर्बोडिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जिन परीक्षार्थियों ने इन परीक्षा के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे. वे इन परीक्षा की नई तिथियों का इंतजार कर   रहें हैं. जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है वे निम्नवत हैं.




  • आरएसएमएसएसबी लाइब्रेरी ग्रेड III सीधी भर्ती परीक्षा- 12 अप्रैल को होने वाली थी.

  • फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2019 - 19 अप्रैल को प्रस्तावित थी

  • एग्रीकल्चर सुपरवाइजर सीधी भर्ती परीक्षा 2019- 10 मई को प्रस्तावित थी


इसके अलावा राजस्थान हाईकोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी. यह परीक्षा 19 अप्रैल को प्रस्तावित थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI