Rajasthan Police Constable Exam Admit Card and District List released date: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डिस्ट्रिक्ट लिस्ट आज दोपहर 2.00 बजे जारी की जायेगी. इस लिस्ट से यह चलेगा कि आपका परीक्षा केंद्र किस जिले में पड़ेगा. यह लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जायेगी. कैंडिडेट्स इस लिस्ट के जरिए यह पता कर सकेंगें कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में होगा. अर्थात उन्हें किसे जिले में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देनी होगी. परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र के जिले की जानकारी एसएसओ आईडी से लॉगइन कर ले सकेंगे.


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कई शिफ्टों में होगी. डिस्ट्रिक्ट लिस्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जायेगा. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा. सभी कैंडिडेट्स ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें.




राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के कुल 5438 पदों के लिए हो रही भर्ती के लिए 17.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. यह परीक्षा पहले मई में आयोजित की जाने वाली थी. परन्तु कोविड-19 के चलते इस परीक्षा को टाल दिया गया था. इसके बाद इस परीक्षा को जुलाई माह में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. परन्तु कोरोना वायरस कोविड -19 के हालात सुधरते न देखकर इसे फिर टाल दिया गया.


2 घंटे की लिखित परीक्षा में हल करें होंगे 150 क्वेश्चनस


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगें इसके लिए कुल 75 अंक तय किये गए हैं. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र ऑनलाइन भेजा जायेगा. इसके लिए कोई भी पेपर पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जायेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI