Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2023 Update: राजस्थान प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंट एग्जामिनेशन 2023 के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा जल्द ही पूरी हो सकती है. इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे आज यानी 22 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. इसका पता नीचे दिया हुआ है.


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - panjiyakpredeled.in. जानते हैं कि इस बार की कट-ऑफ कितनी रह सकती है.


कितना रह सकती है कट-ऑफ


किस कैटेगरी के लिए कट-ऑफ कितनी रहेगी, इसकी पक्की जानकारी तो नतीजे आने के बाद ही मिलेगी पर मोटे तौर पर एक अनुमान इस प्रकार है. जनरल कैटेगरी पुरुष के लिए कट-ऑफ 440-450 के बीच और महिलाओं के लिए 400-410 के बीच. एससी कैटेगरी पुरुषों के लिए 350-360 और महिलाओं के लिए 340-350.


एसटी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 350-360 और महिलाओं के लिए 335-345. ओबीसी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 355-365 और महिलाओं के लिए 355-360. ये समझ लें कि ये एक अंदाजा है जरूरी नहीं है कि कट-ऑफ इतनी ही जाए. इसे संभावित मान कर देख सकते हैं.


इतनी सीटों के लिए हुई है परीक्षा


बता दें कि इस एग्जाम के माध्यम से राजस्थान भर के 372 डीएलएड कॉलेजों में 25000 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. इस साल करीब 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है. इन सभी को रिजल्ट की बेसब्री से प्रतीक्षा है.


बता दें कि पहले रिजल्ट 20 सितंबर के दिन जारी होने वाला था लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद से लगातार नतीजों की चर्चा है. परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त के दिन किया गया था. राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन ने इस बारे में अभी कोई अपडेट शेयर नहीं किया है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल के 7500 पद पर चल रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI