RBSE 10th 12th Admit Card 2020: विदित हो कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की पेंडिंग परीक्षा 29 जून से 30 जून के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी. इसके लिए राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा डेट शीट पहले ही जारी कर दिया है. पेंडिग परीक्षा के लिए जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 10 वीं की परीक्षा 29 जून को सामाजिक विज्ञान और 30 जून को गणित की परीक्षा होगी.


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षा के लिए नए परीक्षा केंद्रों पर देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन परीक्षार्थियों ने राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं. वे स्टूडेंट्स  जिस परीक्षा केंद पर एग्जाम देना चाहते हैं वे संबंधित सेंटर पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.


एडमिट कार्ड को संबंधित स्कूल प्रधान द्वारा पहले डाउनलोड किया जायगा. उसके बाद स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड की हार्ड कापी दी जायेगी. शाला प्रधान को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले ही आईडी और पासवर्ड भेजे जा चुके हैं.


कक्षा 12वीं की शेष बची परीक्षा में 18 जून को गणित, 19 जून को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, 22 जून को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन, 23 जून को गृहविज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उसके बाद 24 जून को चित्रकला, 25 जून को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी), 26 जून को संस्कृत साहित्य, 27 जून को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी), 29 जून को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत और 30 जून को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.


कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टैंसिंग को सुनिश्चित कराने के लिए राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12 वीं की शेष रह गयी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6201 कर दी है, इससे पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 5680 थी........


राजस्थान बोर्ड10वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल




  • 29 जून - सामाजिक विज्ञान

  • 30 जून - गणित


राजस्थान बोर्ड12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल




  • 18 जून - गणित

  • 19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा

  • 22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा

  • 23 जून - गृहविज्ञान

  • 24 जून- चित्रकला

  • 25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा

  • 26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा

  • 27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा

  • 29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा

  • 30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा.....




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI