Rajasthan Bijli Board Recruitment 2018: राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन विभाग में जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत 22 मई, 2018 से हो गई है और 11 जून 2018 तक एप्लिकेशऩ अप्लाई किया जा सकता है.


वैकेंसी: 3220


अकाउंट ऑफिसर- 42
पर्सनल ऑफिसर- 27
अकाउंट पर्सनल ऑफिसर- 67
जूनियर लीगल ऑफिसर- 48
जूनियर अकाउंटेंट- 812
स्टेनोग्राफर- 114
जूनियर असिस्टेंट- 2110


योग्यता: अकाउंट ऑफिसर- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेंट ने कम से कम 60% मार्क्स से MBA की होनी चाहिए.
पर्सनल ऑफिसर- इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेएजुशन की डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर- कैंडिडेंट्स के पास लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर- कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.


पे स्केल: इन नौकरियों के लिए पे स्केल 20,800 रुपये से लेकर 56,100 रुपये रखा गया है.


सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.


ऐसे करें एप्लिकेशन अप्लाई:


-एप्लिकेशन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
-एप्लिकेशन फीस जनरल के लिए 850 रुपये, जबकि /SC/ST/MBC/BC/PWD के लिए 550 रुपये तय की गई है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI