Punjab University Exams 2020: पंजाब यूनिवर्सिटी की अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट परीक्षाएं इस बार ऑनलाइन मोड में कंडक्ट करायी जाएंगी. यही नहीं परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है. एग्जिट/टर्मिनल क्लासेस के लिए एग्जाम 17 सितंबर 2020 से शुरू होंगे. परीक्षा की कुल ड्यूरेशन दो घंटे होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी के यह कहने के बावजूद की किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास नहीं किया जाएगा, कई संस्थान अपने यहां परीक्षा कराने से डर रहे थे. यह समस्या कोरोना के कारण उपजे माहौल की वजह से थी. हालांकि इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश आ गया कि कहीं के भी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के केवल इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के बेसिस पर पास नहीं किया जाएगा.
इसके बाद से विभिन्न यूनिवर्सिटीज ने अपने यहां की परीक्षा तारीखें और परीक्षा का मोड घोषित करना आरंभ कर दिया है. इसी क्रम में अब पंजाब यूनिवर्सिटी ने भी एग्जाम ऑनलाइन मोड में कंडक्ट कराने की बात कही है. ऐसा पहली बार होगा जब पंजाब यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी.
कई राज्य नहीं चाहते थे परीक्षा कराना –
कोविड केसेस के दिन रात बढ़ने की वजह से बहुत से राज्य परीक्षा करना नहीं चाहते थे और स्टूडेंट्स द्वारा भी इन परीक्षाओं का पुरजोर विरोध हो रहा था. वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र कुछ ऐसे ही राज्य हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद इन राज्यों के पास कोई विकल्प नहीं बचा सिवाय परीक्षा कराने के. इस बबात सुप्रीम कोर्ट ने यह छूट अवश्य दी कि परीक्षा कराने की डेडलाइन जोकि पहले 30 सितंबर थी उसे यूजीसी से आज्ञा मांगकर आगे बढ़ा लिया जाए. परीक्षा देर से हों, इसमें कोई समस्या नहीं है पर परीक्षा न हों यह समस्या है जिसकी परमीशन नहीं दी जाएगी.
इसी क्रम में महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल दोनों जगहों पर फाइनल ईयर परीक्षाओं की तारीखें घोषित करने का कार्य चल रहा है. बाकी राज्यों ने भी फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही और यूनिवर्सिटीज की परीक्षा तारीखें भी घोषित होंगी.
JEE Advanced 2020 परीक्षा हुई स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम Delhi Police Recruitment 2020: 5846 कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिनEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI