Punjab University Final Year Exams Postponed: कोरोना के चलते अधिकतर यूनिवर्सिटी और बोर्ड्स की परीक्षाएं कैंसिल हो रही हैं. इसी क्रम में अब पंजाब यूनिवर्सिटी का नाम भी जुड़ गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि वहां के कॉलेजेस के फाइनल ईयर के एग्जाम 15 जुलाई तक संपन्न नहीं होंगे. इस तारीख तक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

राज्य के सभी कॉलेजेस को फाइनल ईयर के लिए यह फैसला मानना होगा. हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला यूजीसी की नयी गाइडलाइंस के आधार पर होगा, जो जल्द ही जारी होने वाली हैं. इस बारे में पंजाब के सीएम ने ये भी कहा कि इस समय-सीमा का लाभ कॉलेजेस इस तरह भी उठा सकते हैं कि उन्हें इन 15 दिनों के दौरान यूजीसी की गाइडलाइंस लागू करने के लिए ठीक-ठाक समय मिल जाएगा. दरअसल एग्जाम्स को लेकर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स काफी समय से अपना स्ट्रेस शेयर कर रहे थे.

उन्हें लग रहा था कि इस माहौल में परीक्षाएं कराना सेफ नहीं है. सीएम अमरिंदर सिंह ने भी अपनी घोषणा में यह कहा कि इस फैसले के आ जाने से स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर्स सभी के दिमाग से कंफ्यूज़न खत्म हो जाएगा और वे सुरक्षित तरीके से एग्जाम कैसे कंडक्ट होंगे जैसे प्रश्नों से बच जाएंगे.

यूजीसी का निर्णय आना है अभी बाकी

कुछ दिनों पहले यूजीसी ने एग्जाम्स कंडक्ट कराने को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी. 29 अप्रैल को जारी इन गाइडलाइंस पर आधारित फैसले लगभग सभी कॉलेजेस ने लिए थे. हालांकि उसके बाद कोरोना केसेस आदि के बढ़ने पर यूजीसी ने घोषणा की थी कि वे कुछ समय बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे. अभी इस बार का कोई निर्णय फिलहाल यूजीसी की तरफ से नहीं आया है पर संभावना है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन जल्द ही बची परीक्षाओं के संबंध में नोटिस जारी करेगा.

ये भी पढ़ें:

IAS Success Story: हिंदी मीडियम स्कूल की साधारण सी लड़की से IAS ऑफिसर बनने तक का सफर, जानें कैसा रहा सुरभि गौतम का सफर  

KBC: 'कदम कदम बढ़ाए जा' गीत के रचियता कौन हैं? जानें इसका उत्तर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI