Punjab Board Class 9, 10 Physical Education Syllabus Revised: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पंजाब बोर्ड 9वीं और 10वीं के फिजिकल एजुकेशन विषय के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत अब पंजाब बोर्ड के इन क्लास के छात्र चार स्पोर्ट्समैन की बायोग्राफी पढ़ेंगे. इसमें मिल्खा सिंह भी शामिल हैं. इस बारे में पंजाब एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिंह बैन्स का कहना है कि ये छात्रों को मोटिवेट करने में मदद करेंगी.


इन स्पोर्ट्समैन की बायोग्राफी हुईं शामिल


पीटीआई कि रिपोर्ट के मुताबिक हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह, सीनियर और दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह, एशियाई चैंपियन मुक्केबाज कौर सिंह और अर्जुन अवार्डी ओलंपियन एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा को क्लास 9 और 10 के सिलेबस का हिस्सा बनाया गया है. राज्य शिक्षा मंत्री का कहना है कि इनकी कहानियां स्कूल सिलेबस का हिस्सा बनाकर छात्रों को पढ़ाई जाएंगी ताकि वे मोटिवेट हों और स्पोर्ट्स की फील्ड में बेहतर करने के लिए प्रेरणा पा सकें.


राज्य को खेलकूद में अग्रणी बनाने के लिए उठाया गया कदम


इस बारे में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैन्स का कहना है कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और पंजाब को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मुख्यमंत्री भगवंत मान के कमिटमेंट के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग ने धरती के महान पुत्रों की जीवनी को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है.


रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उन्होंने ये भी कहा कि इन खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स की फील्ड में बेहतरीन योगदान दिया है. ये बायोग्राफी युवाओं को मोटिवेट करने और अपने सपने पाने के लिए जरूर प्रेरित करेंगी.


8वीं क्लास के रिजल्ट का है इंतजार


सिलेबस चेंज के अलावा जो दूसरी खबर इस समय छात्रों के लिए जरूरी है वो है पंजाब बोर्ड 8वीं के नतीजे जारी होने का इंतजार. क्लास 5वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही छात्रों को 8वीं के रिजल्ट की प्रतीक्षा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं कक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. वहीं दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को लेकर अभी कोई अपडेट उपलब्ध नहीं है. नतीजे कब तक आएंगे कुछ नहीं कहा जा सकता.


यह भी पढ़ें: HSSC में निकले 31 हजार से ज्यादा पद के लिए शुरू हुए आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI