Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIPSEB 12th Exam: स्थिति की समीक्षा के बाद जारी होगी पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट
एबीपी न्यूज़ | 31 May 2020 08:02 PM (IST)
लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के बाद पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा के शेष विषयों का परीक्षा शेड्यूल जारी किया जायेगा.
PSEB 12th Exam 2020: कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने का निर्णय लिया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंह ने यह बात पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद कही. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पीएसईबी प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 29 मई 2020 को जारी किया गया था. विदित हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) को 12वीं कक्षा की परीक्षा को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. चूँकि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है तो अब 12 वीं कक्षा के शेष परीक्षाओं की नई डेट शीट का इंतजार परीक्षार्थियों में और बढ़ गया था. पंजाब बोर्ड 5वीं, 8वीं और 10वीं का रिजल्ट 29 मई को किया गया जारी कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं के नतीजे रेगुलर / रजिस्टर्ड छात्रों की कंटीन्यूस कॉम्प्रीहैंसिव इवैल्यूएशन (सीसीई) के आधार पर जारी किए गए हैं. आपको बतादें कि कुछ दिन पहले पंजाब सरकार ने यह फैसला किया था कि कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर उनको अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा. इसके अलावा कक्षा 5वीं से लेकर 9वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को भी अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला किया गया था. विदित हो कि कुछ दिनों पहले पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर यह कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भारत सरकार के फैसले का अनुसरण किया जायेगा. पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं हुई दोबारा स्थगित आपको बतादें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का शेड्यूल 11 जनवरी 2020 को जारी किया था. इस परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होनी थी. परन्तु परीक्षा शुरू होने के पहले ही बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करते हुए कहा कि ये परीक्षाएं 1 अप्रैल से आरंभ की जाएँगी. परन्तु इसके बाद लॉकडाउन के चलते पंजाब बोर्ड ने एक बार फिर 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. जम्मू यूनिवर्सिटी में फाइनल सेमेस्टर स्टूडेंट्स के एग्जाम MCQ फॉर्मेट में होंगे