पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) मोहाली की तरफ से साल 2025 के लिए कक्षा 8, 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अब परीक्षा की तिथियों का स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल गया है. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पूरी डेटशीट मौजूद है जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.
PSEB के अनुसार कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च 2025 से शुरू होगी. कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी. विद्यार्थियों को इन डेट्स के आधार पर अपनी तैयारियां पूरी करने की सलाह दी गई है.
व्यावसायिक और NSQF विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
इससे पहले पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के व्यावसायिक और राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (NSQF) के तहत विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां भी घोषित की थीं. यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. विद्यार्थियों को अपनी संबंधित स्कूलों में ये प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी. PSEB ने यह भी स्पष्ट किया कि इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संबंधित स्कूल के शिक्षक तैयार करेंगे और परीक्षाएं भी वे ही आयोजित करेंगे.
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा की डेटशीट
10 मार्च: होम साइंस11 मार्च: पंजाब-ए, पंजाब इतिहास और संस्कृति-ए12 मार्च: म्यूजिक सिंगिंग17 मार्च: अंग्रेजी18 मार्च: काटना और सिलाई19 मार्च: हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा)20 मार्च: कृषि21 मार्च: सोशल साइंस24 मार्च: गणित25 मार्च: पंजाब-बी, पंजाब इतिहास और संस्कृति-बी26 मार्च: मैकेनिकल ड्राइंग और पेंटिंग27 मार्च: साइंस28 मार्च: म्यूजिक वदन29 मार्च: कंप्यूटर साइंस2 अप्रैल: भाषाएं: संस्कृत/उर्दू/फ्रेंच/जर्मन3 अप्रैल: म्यूजिक तबला4 अप्रैल: स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा
पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट
19 फरवरी: होमसाइंस21 फरवरी: समाजशास्त्र24 फरवरी: सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास और संस्कृति25 फरवरी: धर्म27 फरवरी: लोक प्रशासन28 फरवरी: सामान्य अंग्रेजी1 मार्च: गुरमत म्यूजिक3 मार्च: कृषि4 मार्च: पॉलिटिकल साइंस, भौतिकी5 मार्च: एकाउंटेंसी6 मार्च: कंप्यूटर एप्लीकेशन7 मार्च: भूगोल10 मार्च: शारीरिक शिक्षा और खेल, रसायन साइंस11 मार्च: व्यवसाय अध्ययन12 मार्च: कंप्यूटर साइंस17 मार्च: अर्थशास्त्र18 मार्च: साइकोलॉजी19 मार्च: मीडिया अध्ययन, जीवसाइंस20 मार्च: इतिहास21 मार्च: म्यूजिक (तबला), ई-व्यवसाय के मूल सिद्धांत24 मार्च: म्यूजिक वाद्य25 मार्च: म्यूजिक (गायन)26 मार्च: पंजाबी ऐच्छिक, हिंदी ऐच्छिक, अंग्रेजी ऐच्छिक, उर्दू27 मार्च: संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन28 मार्च: गणित29 मार्च: रक्षा अध्ययन2 अप्रैल: राष्ट्रीय कैडेट कोर3 अप्रैल: नृत्य4 अप्रैल: दर्शनशास्त्र
डेटशीट कैसे डाउनलोड करें
विद्यार्थी अपनी परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं. वहां होमपेज पर 'डेटशीट 2025' के लिंक पर क्लिक करें और अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करें. डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करवा लें और समय-सारणी नोट करें ताकि परीक्षा की तैयारियां ठीक से की जा सकें.
यह भी पढ़ें: IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान, जानें कहां से पढ़ें हैं नए चेयरमैन वी नारायणन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI