PSEB Class 10th & 12th Compartment Exam 2020 Admit Card Released: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की पंजाब बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – pseb.ac.in.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर स्क्रॉल करके नीचे आएं और लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाएं.

  • यहां कंपार्टमेंट रिजल्ट्स नाम का लिंक तलाशें और उस पर क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा जहां दो ऑप्शंस होंगे.

  • आपको मैट्रिक या सीनियर सेकेंडरी जिसका भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना हो, उस पर क्लिक करें.

  • अब इस नये पेज पर मांगे गए सभी डिटेल्स भरें, उन्हें वैरीफाई करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका पीएसईबी क्लास दसवीं या बारहवीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें.


इस तारीख से होंगी परीक्षाएं –


इस महीने की शुरुआत में पीएसईबी ने क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट प्रकाशित की थी. इसमें दी जानकारी के अनुसार इस बार की मैट्रिक और सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षाएं 26 अक्टूबर से आरंभ होंगी और 17 नवंबर 2020 तक चलेंगी. आज इन्हीं परीक्षाओं का एडमिट कार्ड रिलीज हुआ है. कोरोना और लॉकडाउन के चलते इस बार परीक्षा के दौरान विभिन्न नियमों का पालन किया जाएगा. स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा आयोजित होगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAF AFCAT 2020: एएफसीएटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, afcat.cdac.in पर चुनें इंटरव्यू वेन्यू

IAS Success Story: तीन बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, चंद्रिमा ने चौथी बार में किया IAS बनने का सपना साकार

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI