पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. 12वीं क्लास के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in. और indiaresults.com पर देखें जा सकते हैं.
12वीं के बोर्ड एग्जाम में लुधियाना की पूजा जोशी ने 98% मार्क्स लेकर टॉप किया है. लुधियाना के ही विवेक राजपूत 97.55% मार्क्स लेकर दूसरे नंबर पर और मुक्तसर की जशनूर कौर 97.33% मार्क्स लेकर तीसरे स्थान पर रहीं.
इससे पहले बोर्ड के अधिकारी ने कहा था, ''बोर्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है.'' साथ ही यह भी उन्होंने कहा है कि बोर्ड जल्दी रिजल्ट घोषित करने के लिए वोकेशनल स्टूडेंट्स के रिजल्ट देरी से घोषित कर सकता है.
इस साल 3,00,417 स्टूडेंट्स ने पंजाब बोर्ड के 12वीं के एग्जाम दिए थे, जिनमें से 1,98,199 स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे. 68.42% रेगुलर स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे, जबकि ओपन में 40.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल 65.97% स्टूडेंट पास होने में कामयाब रहे हैं. पिछले 12वीं क्लास में करीब 65.33 फीसदी बच्चे एग्जाम में पास हुए थे.
ऐसे करें रिजल्ट चेक-
-सबसे पहले indiaresults.com वेबसाइट ओपन करें. -इससे बाद राज्य की कैटेगरी में से पंजाब सिलेक्ट करें. -फिर सबसे पहले पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंडरी एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें. -नए टैब में अपना रोल नंबर लिखने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI