PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. आयोग द्वारा छात्रों की वन डे वन शिफ्ट की मांग मान ली गई है. आईए जानते हैं छात्रों के लिए ये खबर जरूरी क्यों है.

एक ही दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा का आयोजनउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी  की प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है. पहले इन परीक्षाओं को अलग-अलग तारीखों पर और विभिन्न शिफ्टों में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन छात्रों के विरोध और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है.

छात्रों का विरोध और मांगेंछात्रों ने लंबे समय से यह मांग की थी कि दोनों परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएं, ताकि परीक्षा में निष्पक्षता और समानता बनी रहे. छात्रों का मानना है कि अलग-अलग शिफ्टों में परीक्षा होने से न केवल तनाव बढ़ता है, बल्कि इससे उनके परिणाम भी प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Success Story: इस महिला आईएएस ने यूपीएससी के लिए छोड़ी थी करोड़ों के पैकेज वाली लंदन की नौकरी, बिन कोचिंग पास की परीक्षा

नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर विवादछात्र नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ भी हैं, जो विभिन्न शिफ्टों में आयोजित परीक्षाओं के अंकों को समायोजित करने के लिए उपयोग की जाती है. छात्रों का आरोप है कि इस प्रक्रिया से उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन नहीं हो पाता है. वे चाहते हैं कि नॉर्मलाइजेशन को समाप्त किया जाए, ताकि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके.

परीक्षा की तिथियां यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 7 और 8 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित होगी. आरओ/एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को होगी, जिसमें 22 दिसंबर को दो शिफ्ट्स होंगी. वहीं, 23 दिसंबर को एक ही शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: 22 की उम्र में तय किया IAS बनने का सफर, पहले ही प्रयास में क्रैक की कठिन परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI