PM Vidyalaxmi Scheme: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जनवरी 2025 तक नए बदलावों के साथ पोर्टल भी लांच कर दिया जाएगा. जितने भी छात्रों के आवेदन आएंगे, उसके आधार पर तय होगा कि कौन से एक लाख छात्रों को ब्याज में रियायत मिलेगी. बता दें कि प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में एजुकेशन लोन की कोई अपर लिमिट नहीं है. इस योजना के तहत, सरकार 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. हालांकि, ब्याज़ में छूट का लाभ सिर्फ़ एक लाख छात्रों को ही मिलेगा.
मिल सकता है 10 लाख से ज्यादा का लोनशिक्षा मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश के मुताबिक छात्रों को बिना गारंटर के एजुकेशन लोन मिलेगा. छात्र को कुछ भी गिरवी नहीं रखना होगा. चाहे वह एक लाख रुपये का लोन लें, दस लाख का लें या फिर रकम इससे भी ज्यादा क्यों न हो.
ब्याज में छूटइस योजना के अंतर्गत, छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. विशेष रूप से, जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये तक है, उन्हें पूरे ब्याज का अनुदान मिलेगा. इसके अलावा, जिनकी वार्षिक आय आठ लाख रुपये तक है, उन्हें 10 लाख रुपये तक के लोन पर तीन प्रतिशत ब्याज पर छूट भी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बड़ी संख्या में स्कूल छोड़ रहे बच्चे, जानिए इसके पीछे की वजह
ऐसे तय होगा कि कितना मिलेगा लोनइस योजना में एजुकेशन लोन की कोई अपर लिमिट नहीं है. इंडियन बैंक एसोसिएशन का एक मॉडल एजुकेशन लोन स्कीम है. उसमें स्पष्ट किया गया है कि लोन का कैलकुलेशन कैसे होता है? एजुकेशन लोन की अपर लिमिट कोर्स की फीस, हॉस्टल फीस, लैपटॉप पर होने वाला खर्च, खाने-पीने पर आने वाले खर्च समेत अन्य खर्चों को देखकर तय होती है. संस्थानों में कोर्स फीस से लेकर हॉस्टल फीस भी अलग होती है. ऐसे में लोन की जरूरत भी अलग-अलग होगी.
ऐसें करते हैं योजना के लिए आवेदनपीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया गया है. सबसे पहले, आपको पीएम विद्यालक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यह पोर्टल सभी आवश्यक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए उपलब्ध है. होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके एक छोटा सा आवेदन फॉर्म भरें. इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- रेलवे में TTE कैसे बनते हैं? पास करना होगा ये एग्जाम, इस तरह करें तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI