PGIMER entrance exams 2020: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने एमडी/एमएस प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न प्रकार के कोर्सों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया. ये परीक्षाएं 14 जून से प्रारंभ होकर 22 जून को संपन्न होगी. परीक्षाएं ऑनलाइन मोड़ में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) दो शिफ्ट–मॉर्निंग और इवनिंग में आयोजित की जायेंगी.


प्रत्येक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि & समय (शिफ्ट) एवं स्थान दिया गया है. वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि और समय के अन्दर डाउनलोड कर सकते हैं.

पीजीआईएमईआर प्रवेश परीक्षा 2020 जुलाई /सितंबर सेसन का रिवाइज्ड शेड्यूल

  1. एमडी/एमएस एंट्रेंस एग्जाम- 14 जून - मॉर्निंग शिफ्ट

  2. एमडी हॉस्पिटल एंट्रेंस एग्जाम - 14 जून- इवनिंग शिफ्ट

  3. फेलोशिप & पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप एग्जाम- 14 जून- इवनिंग शिफ्ट

  4. डीएम/एमसीएच एंट्रेंस एग्जाम- 21 जून- इवनिंग शिफ्ट

  5. एमडीएस हाउस जॉब एंट्रेंस एग्जाम- 21 जून- इवनिंग शिफ्ट

  6. एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम- 22 जून - मॉर्निंग शिफ्ट

  7. एमएससी/एमएससी (एमएलटी) एंट्रेंस एग्जाम- 22 जून- मॉर्निंग शिफ्ट

  8. मास्टर इन पब्लिक हेल्थ एंट्रेंस एग्जाम- 22 जून- मॉर्निंग शिफ्ट

  9. पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम- 22 जून- मॉर्निंग शिफ्ट


प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग कब और किस मोड़ में होगी. इसकी अधिसूचना  अलग से जारी की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहें. संबंधित प्रवेश परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट का टाइम लिखा होगा.

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ विभिन्न प्रवेश परीक्षा शेड्यूल

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI