नई दिल्ली: स्टूडेंट्स की एडमिशन से लेकर करियर तक की उलझन सुलझा रहे हैं हमारे एक्सपर्ट्स. स्टूडेंट्स के सवाल और हमारे एक्सपर्ट्स के जवाब.


Q.1 मैं प्रोफेशनल कोर्स करना चाहता हूं, इस बारे में कुछ बताएं ?
A.1 आजकल स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल कोर्स ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इन कोर्सेस में मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, टूर एण्ड ट्रेवल और एनिमेशन समेत कई कोर्स शामिल हैं. लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि सामान्य कोर्सेस (ट्रेडिशनल) का भी अपना अलग महत्व है. प्रोफेशनल कोर्स में आपको किसी एक प्रोफेशन के लिए तैयार किया जाता है और आप तीन से चार सालों तक उसी कोर्स के बारे में पढ़ते हैं. स्टूडेंट्स आजकल प्रोफेशनल कोर्सेस में डिप्लोमा भी कर रहे हैं.


Q.2 मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी से म्यूजिक में ग्रेजुएशन करनी है, मुझे इस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा ?
A.2 दिल्ली यूनिवर्सिटी से आपको म्यूजिक में ग्रेजुएशन करने के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. 31 मई से म्यूजिक समते 9 अन्य एंट्रेंस आधारित कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.


Q.3 पुलिस में जाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए ?
A.3 अगर आप 12वीं के बाद पुलिस में जाना चाहते हैं तो कॉन्सटेबल की तैयारी कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो पहले ग्रेजुएशन करें.


Q.4 दिल्ली यूनिवर्सिटी इस बार कितनी कट-ऑफ निकालने की तैयारी में है ?
A.4 दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक यूनिवर्सिटी 6 कट-ऑफ निकाल सकती है. ये कट-ऑफ 20 जून, 24 जून, 1 जुलाई, 7 जुलाई, 13 जुलाई और 18 जुलाई को आएंगी.


Q.5 BMS कोर्स के लिए क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस होता है ?
A.5 दिल्ली यूनिवर्सिटी से Bachelor of Management Studies (BMS) कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू हो रहे हैं.


Q.6 कॉमर्स से 12वीं की है, आगे कौन सी फील्ड में जा सकता हूं ?
A.6 कॉमर्स के स्टूडेंट्स के पास, बैंकिंग, फाइनेंस, कॉर्पोरेट, टीचिंग, खुद का बिजनेस लगाने के साथ-साथ हायर एजुकेशन का भी ऑप्शन मौजूद है. अपनी रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड में जा सकते हैं.


Q.7 बीएससी इंस्ट्रुमेंटेशन कोर्स के बारे में बताएं और इस कोर्स को करने के बाद क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं ?
A.7 साइंस और रिसर्च में जो इंस्ट्रुमेंट इस्तेमाल में लाए जाते हैं बीएससी इंस्ट्रुमेंटेशन कोर्स उन्हीं इंस्ट्रुमेंट्स के अध्ययन से जुड़ा हुआ है. आपको बता दें ये कोर्स विदेशों में काफी पॉपुलर है इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्च, हायर एजुकेशन और टीचिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं.


Q.8 सीबीएसई का 12वीं क्लास का रिजल्ट कब तक आएगा, मुझे डीयू में रजिस्ट्रेशन करना है ?
A.8 आप परेशान न हों, सीबीएसई आज-कल में अपने नतीजे घोषित कर देगा. वैसे आपके पास डीयू में रजिस्ट्रेशन के लिए 12 जून तक का समय है.


Q.9 मैं मास कम्यूनिकेशन करना चाहती हूं, किसी अच्छे इंस्टिट्यूट का नाम बताएं ?
A.9 मास कम्यूनिकेशन करने के लिए आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनिवर्सिटी, IIMC और बीएचयू जैसे संस्थानों का रुख कर सकती हैं.


Q.10 फैशन डिजाइनिंग के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन में से कौन सा इंस्टिट्यूट बेहतर है ?
A.10 दोनों ही इंस्टिट्यूट काफी अच्छे हैं, आप किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं.


नोट: इन सवालों के जवाब हमारे एजुकेशन एक्सपर्ट एम.के शर्मा ने दिए हैं. एम.के शर्मा एजुकेशन फील्ड के बड़े जानकार हैं और पिछले 25 सालों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI