OSSC CPGL Exam Date 2023: जिन उम्मीदवारों ने ओएसएससी के पोस्ट ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने संयुक्त स्नातकोत्तर स्तरीय भर्ती परीक्षा 2022 के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम परीक्षा 26 मार्च 2023 को आयोजित की जानी है। उम्मीदवार आधिकारिक साइट ossc.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान कुल 123 रिक्ति पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. जिनमें डिस्ट्रिक्ट कल्चर ऑफिसर, टीचर एजुकेटर इन फाउंडेशन कोर्स, टीचर एजुकेटर इन साइंस, टीचर एजुकेटर इन हिस्ट्री, टीचर एजुकेटर इन ज्योग्राफी, टीचर एजुकेटर इन इकोनॉमिक्स, टीचर एजुकेटर इन पॉलिटिकल साइंस, टीचर एजुकेटर इन मैथ्स, टीचर एजुकेटर इन उड़िया, टीचर एजुकेटर इन इंग्लिश के पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए कुल 2893 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और प्रमाणपत्र सत्यापन दौर के आधार पर किया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35 हजार 400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

इस तरह डाउनलोड करें नोटिस

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर सीपीजीएल परीक्षा तिथि 2022 नोटिस पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • स्टेप 4: उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल चेक कर डाउनलोड करें
  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें

इस परीक्षा की तारीख भी जारी-

ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है. कमीशन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 7483 पद के लिए नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-

​Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI