भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान और पीओजेके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो गया. इस नोटिस में दावा किया गया था कि देश में "युद्ध जैसे हालात" हैं और सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. साथ ही छात्रों को तुरंत अपने घर लौटने की सलाह दी गई. इस अफवाह ने छात्रों और अभिभावकों के बीच घबराहट फैला दी.
हालांकि, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नोटिस पूरी तरह फर्जी है और छात्रों को किसी भी तरह की गलत सूचना पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
परीक्षा रद्द नहीं हुई है
UGC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "UGC के नाम से एक फर्जी सार्वजनिक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. हम स्पष्ट करते हैं कि UGC ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. यह नोटिस पूरी तरह नकली है."
UGC की तरफ से कहा गया कि सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल UGC की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही जारी की जाती हैं. इस तरह की अफवाह फैलाना कानूनी अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद फैली अफवाह
यह फर्जी नोटिस ऑपरेशन सिंदूर के ठीक बाद वायरल हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों के टॉप आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी थी.
छात्रों से अपील
UGC ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और अफवाहों से दूर रहें. परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI