Fighter Pilots Salary: 7 मई 2025 को भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए जबरदस्त जवाब दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन में इस्तेमाल हुई स्कैल्प मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को उड़ाने वाले फाइटर पायलटों ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत की हवाई शक्ति कितनी मजबूत है.

इस कार्रवाई के बाद देशभर में फाइटर पायलटों के शौर्य की चर्चा हो रही है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है आखिर इन बहादुर फाइटर पायलटों को कितनी सैलरी मिलती है?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

फाइटर पायलट की सैलरी 

भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट (Air Force Fighter Pilot) बनना एक बेहद जिम्मेदारी भरा काम है. इसके बदले में उन्हें अच्छी सैलरी, सुविधाएं और सम्मान भी मिलता है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक फाइटर पायलट को 1 लाख 22 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. इसके अलावा भी उन्हें कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं. सैलरी के अलावा फाइटर पायलट को ट्रैवल भत्ता, राशन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हाउसिंग, बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए अलग से सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें- CISF Jobs 2025: CISF में हेड कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका, 81 हजार मिलेगी सैलरी

प्रमोशन के साथ सैलरी में इजाफा

जैसे-जैसे पायलट का अनुभव और रैंक बढ़ता है (जैसे स्क्वाड्रन लीडर, विंग कमांडर, ग्रुप कैप्टन आदि), वैसे ही उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार हाई रैंक पर एक पायलट की सैलरी 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें- CISF के DG की सैलरी कितनी होती है? 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI