NEET 2020, JEE Main: ओडिशा सरकार ने नीट और जेईई मेन 2020 के स्टूडेंट्स के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट और एकोमडेशन की व्यवस्था करने की घोषणा की है. यह सुविधा केवल ओडिशा के नीट और जेईई कैंडिडेट्स के लिए है. खासकर वे कैंडिडेट्स जो अपने लिए किसी प्रकार का इंतजाम करने में सक्षम नहीं हैं वे सरकार की मदद ले सकते हैं.


ओडिशा सरकार ने बस इस कार्य के लिए एक ही कंडीशन रखी है कि कैंडिडेट को इसके लिए पहले से आवेदन करना होगा ताकि उन्हें पता हो कि कितने कैंडिडेट्स के लिए ये अरेंजमेंट करने हैं और किसे किस स्थान से सेंटर तक पहुंचाना है. जेईई मेन परीक्षा 01 से 06 सितंबर 2020 के मध्य कंडक्ट कराई जाएगी, वहीं नीट 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि है 13 सितंबर 2020.


ये जानकारी चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने दी. उन्होंने स्टूडेंट्स के सेफ और हैसल फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिये हैं. यही नहीं ताजा जानकारी के अनुसार वे सात शहर जहां नीट और जेईई परीक्षा कंडक्ट होनी है, यानी जहां इनके सेंटर पड़े हैं, इन जगहों से लॉकडाउन भी हटा दिया गया है. इन सात शहरों के बारे में जानकारी उस समय दी गई जब यह तय हो गया कि स्टूडेंट्स को फ्री ट्रांसपोर्ट और एकोमोडेशन की सुविधा दी जाएगी.


करीब 37,000 स्टूडेंट्स के लिए है तैयारी –


ये सुविधा मुख्यता उन स्टूडेंट्स के लिए है जो किसी वजह से अपने लिए ट्रांसपोर्ट का या रहने का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं. अगर मोटे तौर पर बात करें तो राज्य करीब 37,000 स्टूडेंट्स को ये सुविधाएं देने के लिए तैयार है. आगे की जानकारी यह है कि राज्य में परीक्षा वाले दिनों पर स्टूडेंट्स के कहीं भी आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. यही नहीं स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पैरेंट्स को भी कहीं भी मूव करने की आजादी होगी.


राज्य की पुलिस को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है ताकि स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. अगर स्टूडेंट्स को सेंटर तक पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं मिलेगा तो उनकी भी मदद की जाएगी. हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने यहां के नोडल ऑफिसर्स को 31 अगस्त की शाम तक इस बारे में बता देना होगा. ओडिशा स्टेट ट्रांसपोर्टेशन की बसें ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस्तेमाल होंगी.


IAS Success Story: बचपन से थी IAS बनने की चाहत, ऐसे पूरा किया मुस्कान जिंदल ने पहले अटेम्पट में अपना सपना

IAS Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के चंद्रज्योति सिंह ने किया UPSC परीक्षा में टॉप, जानिए कैसे

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI