OckyPocky: अगर आपने बॉलीवुड फ़िल्म ‘हिंदी मीडियम’ देखी है तो आपको फ़िल्म का ये मशहूर डायलॉग तो याद ही होगा जब फ़िल्म की हीरोइन सबा क़मर, हीरो का रोल निभा रहे इरफ़ान खान से कहती हैं कि- इंग्लिश एक लैंग्वेज नहीं राज- क्लास है, क्लास! IIM बैंगलोर से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले और OckyPocky मोबाइल ऐप के फ़ाउंडर और सीईओ अमित अग्रवाल भी इसी बात को दोहराते हैं. इंटरव्यू में आई दिक्कतअमित बताते हैं कि अपनी पढ़ाई पूरी करने की बाद जब उन्होंने नौकरियों के लिए इंटरव्यू देना शुरू किया तो लगभग हर एक इंटरव्यू में इस बात को महसूस किया कि कई ऐसे ऐप्लिकेंट हैं जो न सिर्फ़ काफ़ी स्किल्ड हैं बल्कि उनकी अपने सब्जेक्ट पर अच्छी कमांड भी है, लेकिन इन सब के बावजूद वो सिर्फ़ इसलिए रिजेक्ट हो गए क्योंकि वो अंग्रेज़ी में खुद को अच्छे से एक्सप्रेस नहीं कर पाए.
अंग्रेज़ी बोलने में मेहनत डिटेल में जाने पर अमित ने पाया कि इनमें से ज़्यादातर बच्चों ने अपनी अंग्रेज़ी बोलने की दिशा में काफ़ी मेहनत भी की है. लेकिन चूंकि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा के समय अंग्रेज़ी में बोल-चाल पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया, यही वजह है कि बाद में काफ़ी मेहनत और संघर्ष करने के बावजूद उनके अंदर कहीं न कहीं एक हीन भावना बैठ जाती है और उन्हें उनके कैरियर में वो मुक़ाम हासिल नहीं हो पाता जिसके असल में वो हक़दार हैं.
एजूकेशन कैटेगरी में नंबर एकपिछले कुछ महीनों में इस ऐप को इंटरनेट पर हाथोंहाथ लिया गया है. इस हद तक कि आज यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर एजूकेशन कैटेगरी में नंबर एक पर पहुंच गई है. ट्रैफ़िक का आलम यह है कि इस ऐप पर हज़ारों-लाखों बच्चे, एक लाख शब्द प्रति घण्टा से भी ज़्यादा के औसत से, लगभग 30 लाख शब्द रोज़ाना सीख रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI