अगर आप नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी आड़े आ रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार और बैंकों की मदद से अब नर्सिंग की पढ़ाई करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. छात्रों को अब एजुकेशन लोन के जरिए न सिर्फ अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें लोन चुकाने में भी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी. आसान किस्तों और खास छूटों के साथ ये लोन सिस्टम छात्रों और उनके परिवारों के लिए किसी राहत से कम नहीं है. कैसे मिलेगा एजुकेशन लोन? नर्सिंग जैसे मेडिकल फील्ड की पढ़ाई काफी महंगी होती है. खासकर प्राइवेट कॉलेजों में फीस लाखों में होती है, जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता. लेकिन अब कई सरकारी और प्राइवेट बैंक नर्सिंग की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन दे रहे हैं. स्टूडेंट्स को यह लोन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलने के बाद आसानी से मिल सकता है. कितनी रकम मिल सकती है? रिपोर्ट्स के अनुसार नर्सिंग के लिए करीब 40 लाख रुपये तक की राशि मिल सकती है. इस रकम में ट्यूशन फीस, हॉस्टल का खर्च, किताबें, लैब चार्ज और यहां तक कि लैपटॉप जैसी जरूरी चीजें भी शामिल होती हैं. यानी एक छात्र को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की आर्थिक चिंता नहीं करनी पड़ती. कब और कैसे चुकाना होगा लोन? इस लोन को चुकाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. आमतौर पर बैंक पढ़ाई पूरी होने के 1 साल बाद या नौकरी मिलने के 6 महीने बाद से EMI शुरू करने की सुविधा देते हैं. इससे छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी कर सकें और बिना बोझ के धीरे-धीरे लोन चुका सकें. बैंक 5 से 15 साल तक की आसान किश्तों में लोन चुकाने का मौका देते हैं. कहां करें आवेदन? एजुकेशन लोन के लिए छात्र सीधे संबंधित बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कई बैंक अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दे रहे हैं. छात्रों को अपने एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिछले क्लास के मार्कशीट्स जैसे दस्तावेज देने होते हैं.
यह भी पढ़ें: Jobs 2025: ISRO में निकली 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, मिल रही शानदार सैलरी; जानें कैसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI