Delhi Nursery Admission 2024, Parents Interview: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के तहत अगर आप भी अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. सेलेक्शन प्रोसेस आगे बढ़ने पर आपको भी यानी पैरेंट्स को भी इंटरव्यू देना होगा. स्कूल में आप से कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे. बच्चे के साथ ही ये राउंड आपको भी क्लियर करना होगा. आज जानते हैं कि नर्सरी एडमिशन के लिए पैंरेट्स या गार्जियन से किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और इनका बेहतरीन आंसर किस तरह देना चाहिए.


इस तरह के सवालों के लिए रहें तैयार


मोटी तौर पर अपने बच्चे के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसमें उसके मेडिकल से जुड़े सवाल भी शामिल हैं. मदर्स को अक्सर चीजें पता रहती हैं और कुछ केसेस में पिता डिटेल्ड जानकारी से अंजान होते हैं. इसलिए तैयारी करके जाएं. आपके और परिवार के बारे में जानकारी, वर्किंग हैं तो उसके बारे में जानकारी पूछी जा सकती है.


इसके अलावा भी ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं. जैसे – वर्किंग हैं तो बच्चे को कौन देखता है, होमवर्क पर आपकी क्या राय है, आप अपने बच्चे के स्कूल से क्या अपेक्षा करते हैं, घर पर कितने लोग हैं, बच्चा बदमाशी करता है तो आप कैसे हैंडल करते हैं, क्या कभी उस पर हाथ उठाया है, घर का माहौल कैसा है, कौन सी भाषा में आपस में बात होती है, इसी स्कूल का चयन क्यों किया, यहां एडमिशन नहीं हुआ तो कौन से स्कूल में जाना चाहेंगे, पढ़ाई को लेकर कितनी गंभीर हैं, स्पोर्ट्स और एक्स्ट्राकरिकुलर तो ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं या स्टडीज को, बच्चे को घर पर कौन पढ़ाता है, मेड के साथ रहता है या पैरेंट्स के साथ, बच्चे को पॉटी ट्रेन किया गया है या नहीं, क्या उसे सारे टीके लगे हैं, चोट लगने पर किसे कॉन्टैक्ट करें. ऐसे सवालों के लिए तैयार रहें. बच्चे की पूरी मेडिकल की जानकारी भी स्कूल के दें.


ऐसे करें तैयारी


मोटे तौर पर ऐसे सवाल नहीं आते जिनके लिए आपके परेशान होना पड़े फिर भी आप ऐसे पैरेंट्स से बात कर सकते हैं जो इंटरव्यू दे चुके हैं. उनके अनुभव से आपको फायदा हो सकता है. जवाब क्लियर दें और जो मन में हो वही बोलें. कुछ छिपाने या मैन्युप्लेट करने की कोशिश न करें. सच बोलें ताकि आपके और बच्चे के आंसर मैच करें. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली नर्सरी एडमिशन में पास स्कूल होने से या सिबलिंग कोटे से, किससे मिलेगा ज्यादा फायदा 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI