NTA Releases Exam Calendar 2024: साल 2024 की बड़ी परीक्षाओं की तारीख का इंतजार कर रहे लाखों कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा खत्म हुई. एनटीए ने अगले साल के बहुत से एग्जाम्स की तारीख रिलीज कर दी है. वे कैंडिडे्टस जो इन पीरक्षाओं में बैठने की सोच रहे हों, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल में पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. जानते हैं कि जेईई मेन, सीयूईटी, नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कब किया जाएगा. डिटेल जानने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nta.ac.in.


कब होंगे नीट और जेईई एग्जाम


एनटीए ने जो शेड्यूल रिलीज किया है उसके मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं जेईई मेन के पहले सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगा. दूसरे सेशन के लिए तीरीखें तय हुई हैं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024.


जेईई के माध्यम से जहां आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के यूजी कोर्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है, वहीं नीट के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में उम्मीदवार एडमिशन पाते हैं.


सीयूईटी एग्जाम की तारीख क्या है


एनटीए के एग्जाम कैलेंडर में दिया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी और पीजी का आयोजन इन डेट्स पर होगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित होगी. वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी.


ऑफीशियल वेबसाइट पर रखें नजर


इसी तरह यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 जून से 21 जून 2024 के बीच किया जाएगा. जहां तक नतीजों की बात है तो कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशंस के नतीजे आयोजन के तीन हफ्ते के अंदर आने चाहिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर हर परीक्षा की ऑफीशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


एनटीए एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: IBPS RRB मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI