राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार अब अपना सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से करीब 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, परिणाम जुलाई माह में घोषित किए गए थे.

Continues below advertisement

NTA ने जारी किए नेट जेआरएफ के लिए सर्टिफिकेट

परीक्षा परिणाम के अनुसार कुल 1,28,179 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. इनमें से 5,269 उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए पात्र माना गया है. वहीं 54,885 उम्मीदवार केवल असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य पाए गए हैं. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी. जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ऐसे करें डाउनलोड

सर्टिफिकेट डाउनलोड करते वक्त किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए ईमेल आईडी ugcnet@nta.ac.in और ecertificate@nta.ac.in उपलब्ध कराई गई है. यूजीसी नेट का सर्टिफिकेट उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज है. यह असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन और पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में मान्य माना जाता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में क्या पढ़ने आते हैं नेपाल के स्टूडेंट, ये हैं उनके फेवरेट कोर्स

क्या है नेट और क्यों है जरूरी, जान लीजिए

आपको बता दें कि यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) आयोजित करती है. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने का अधिकार मिलता है.

यह भी पढ़ें: आईबी एसीआईओ भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 16 से 18 सितंबर तक होंगे टियर-1 एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI