कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन (मई) 2021 को रीशेड्यूल करने का फैसला किया. परीक्षा की नोटिफिकेशन इसी महीने जारी की जानी थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को रोक दिया गया है. बता दें कि मई सेशन की परीक्षाएं 24-28 मई 2021 से आयोजित होने वाली थीं.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कियाशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इस संबंध में ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “कोविड -19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मेन) मई 2021 को स्थगित कर दिया गया है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर निगाह बनाए रखें.”
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने चार सेशन में JEE Main 2021 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. पहले दो सत्र, जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र और जेईई मेन 2021 मार्च सत्र आयोजित किए जा चुके हैं और इनके परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. हालांकि, COVID-19 महामारी की दूसरी लहर और देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखते हुए JEE Main 2021 अप्रैल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी. अब, जेईई मेन 2021 मई सत्र की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
वैसे परीक्षा स्थगित हो जाने के बाद जेईई मेन 2021 अप्रैल और मई सत्र के उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय है. वे एनटीए अभ्यास ऐप पर प्रैक्टिक करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में Covid-19 ड्यूटी कर रहे MBBS स्टूडेंट्स को 3000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा प्रतिमाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI