NTA Extends Last Date To Apply For Many Major Exams Once Again: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर से विभिन्न बड़ी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. इस साल आयोजित होने वाली बहुत सी परीक्षाएं जैसे जेएनयूईई 2020, यूजीसी नेट 2020, सीएसआईआर यूजीसी नेट 2020, इग्नू ओपेनमैट 2020 आदि जो एनटीए आयोजित कराता है, के लिये आवेदन तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. इस बाबत घोषणा यूनियन ह्यूमन रिर्सोस डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने की. नये शेड्यूल के हिसाब से अब इन परीक्षाओं के लिए 30 जून 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके पहले जब पिछली बार आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ायी गयी थी तब 15 जून 2020 तक की समय सीमा तय की गयी थी. अब इसे 15 दिन के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया है.
दोनों बार कोविड की वजह से बढ़ी तिथि –
इस बार कोविड बहुत सी परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल करा रहा है. ये परीक्षाएं भी उससे अछूती नहीं हैं. स्टूडेंट्स द्वारा मिल रही बहुत सी रिक्वेस्ट्स को देखते हुये यह फैसला लिया गया है, जिसमें उन्होंने कोविड की वजह से परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इस बबात नोटिस एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके साथ ही और भी किसी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए कैंडिडेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
एडमिट कार्ड के संबंध में नहीं है कोई जानकारी –
जहां इन परीक्षाओं की आवेदन तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में नोटिस जारी हो चुका है, वहीं एडमिट कार्ड रिलीज़ के संबंध में एनटीए ने किसी प्रकार की कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि एडमिट कार्ड अथवा हॉल टिकट रिलीज़ के संबंध में जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल पर सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI