NTA JEE Main 2021 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट जेईई मेन परीक्षा 2021 फरवरी सेशन के लिए 23 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर यह एक्सटेंशन नहीं मिलता तो जेईई परीक्षा के लिए अप्लाई करने का आज यानी 16 जनवरी 2021 अंतिम दिन था. इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स अब 23 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2021 की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – jeemain.nta.nic.in.


चार सेशंस में होगी परीक्षा -


इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन परीक्षा चार सेशंस में आयोजित होगी. परीक्षा आयोजन के महीने हैं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई. जब जेईई मेन परीक्षा 2021 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी हो जाएगी उसके बाद आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन होगा 03 जुलाई 2021 के दिन.


जो कैंडिडेट्स किसी कारणवश अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन न कर पाएं हों, वे मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. जेईई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 दिसंबर 2020 को आरंभ हुए थे और आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2021 थी जिसे अब बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है. ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा कैंडिडेट्स nta.ac.in पर भी आवेदन कर सकते हैं.


इस साल की फरवरी सेशन की परीक्षा 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021 के दिन आयोजित होगी.


ऐसे करें आवेदन –




  • जेईई मेन परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nic.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Apply for JEE Main February 2021.

  • लेफ्ट साइड पर fresh user टैब के अंडर एक लिंक होगा procced to apply, इस पर जाएं और क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपसे आपके जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, उन्हें डालकर खुद को रजिस्टर कराएं.

  • अब अपनी इमेज स्कैन करके अपलोड करें.

  • अंत में फीस जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.

  • अपने पास एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर संभालकर रख लें. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ेगी.


 

HPSC Civil Judge Recruitment 2021: सिविल जज के 200 से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, hpsc.gov.in पर करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI