JEE Mains 2021 Correction Window: इस साल की जेईई मेन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स को अब एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो खुलने का इंतजार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए 27 जनवरी 2021 के दिन करेक्शन विंडो खोलेगी. इसलिए अगर आप से भी फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां हो गई हों, या आप किसी सेक्शन में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इस तारीख से कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि स्टूडेंट्स को ये करेक्शन तीन दिन के अंदर करने होंगे. विंडो 27 को खुलकर 30 जनवरी 2021 के दिन बंद भी हो जाएगी. इस बीच ही आपको फॉर्म को लेकर जो डाउट्स हों, आप उन्हें दूर कर सकते हैं.


करेक्शन विंडो के माध्यम से चेंजेस करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – jeemain.nta.nic.in.


महत्वपूर्ण तारीखें –


जेईई मेन्स परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो खुलने की तारीख – 27 जनवरी 2021


जेईई मेन्स परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख – 30 जनवरी 2021


इस तारीख तक संभावित हैं एडमिट कार्ड्स –


एनटीए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स 2021 के एडमिट कार्ड्स की जहां तक बात है तो अभी तक की सूचना के अनुसार जेईई मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड फरवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है. इसके लिए अभी कोई तारीख सामने नहीं आयी है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर जेईई मेन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


इस बार जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित करायी जाएगी. पहला सेशन 23 से 26 फरवरी, 2021 के बीच आयोजित किया जाना है. सेकेंड सेशन 15 मार्च से 18 मार्च, 2021 तक चलेगा, इसके बाद तीसरा सत्र होगा, जो 27 से 30 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. चौथा सेशन 24 से 28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.


IAS Success Story: पांच अटेम्प्ट, पांच मेन्स और दो बार सेलेक्शन, ऐसा रहा कौशिक का IAS बनने का सफर, जानें विस्तार से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI