NTA Extends JEE Main And NEET Application Editing Option: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई बार जेईई मुख्य परीक्षा और नीट 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने से लेकर एप्लीकेशन एडिट करने तक का विकल्प खोल चुकी है. लेकिन इन परीक्षाओं में इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स बैठते हैं साथ ही लॉकडाउन चलने के कारण हालात सामान्य न हो पाने से कितनी भी तारीखें आगे बढ़ाई जायें पर काफी नहीं होती. इसी क्रम में एचआरडी मिनिस्टर को बहुत से अभिभावकों की तरफ से रिक्वेस्ट मिल रही थी, कि लॉकडाउन के कारण अभी भी बहुत से स्टूडेंट्स सेंटर चेंज करने का ऑप्शन इस्तेमाल नहीं कर पाये हैं. इसे देखते हुये एप्लीकेशन एडिट करन का विकल्प कुछ दिनों के लिये और खोल दिया जाये. दरअसल कोरोना और उसकी वजह से हुये लॉकडाउन की दशा में ज्यादातर स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वे अपने शहर के सबसे नजदीकी सेंटर पर परीक्षा के लिये जायें. इन्हीं मांगो को ध्यान में रखते हुये एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने एनटीए से तारीखें आगे बढ़ाने के लिये कहा था. इस बाबत उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी. इसी क्रम में ज्वॉइट इंट्रेंस एग्जामिनेशन और नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट के एप्लीकेशन में एडिटिंग करने की तारीखों को आगे बढ़ाकर 03 मई 2020 कर दिया गया है. पुराने शिड्यूल के हिसाब से इन परीक्षाओं के आवेदन पत्र में गलती सुधारने या सेंटर चेंज करने की सुविधा 14 अप्रैल 2020 तक ही दी गयी थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
परीक्षा संभावित है मई के आखिरी हफ्ते में –
यूं तो एनटीए जेईई मुख्य परीक्षा और नीट 2020 परीक्षा के संपन्न होने के विषय में फिलहाल कोई पक्की खबर नहीं है पर वर्तमान हालातों को देखते हुये माना जा रहा है कि अब परीक्षा मई के आखिरी हफ्ते के पहले आयोजित नहीं हो सकती. इसी प्रकार एडमिट कार्ड्स रिलीज़ के संबंध में भी कोई सूचना नहीं है पर अगर पुराने ट्रेंड पर नजर डालें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले जारी होते हैं. हलांकि इन दोनों ही विषयों के बारे में पक्की खबर लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही मिल पायेगी.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 9 लाख से अधिक छात्रों ने जेईई मेन, जोकि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा है, के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं नीट 2020 परीक्षा के लिये लगभग 16 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. नीट भारत में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली एकल परीक्षा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI