No Covid Impact: संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस साल भारत में रिकॉर्ड स्टूडेंट्स वीजा जारी किए हैं. आंकडों के मुताबिक इस साल यूएसए ने 55000 से ज्यादा छात्र वीजा जारी किए हैं.अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत में मिशन ने “वैश्विक कोविड -19 महामारी के बावजूद  2021 में पहले से कहीं ज्यादा छात्र वीजा आवेदकों को मंजूरी दी. इन प्रयासों के माध्यम से, 55 हजार से अधिक छात्र और एक्सचेंज विजिटर्स अमेरिका में स्टडी करने के लिए विमानों में सवार हो रहे हैं, और हर दिन ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अप्रूव किया जा रहा है. गौरतलब है कि यूएस द्वारा ऐसे समय में भारतीय स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा वीजा देने की पहल हुई है जब पिछले काफी समय से वीजा पर सख्ती की लगातार खबरें आ रही थीं.


यूएस में स्टडी इंडियन स्टूडेंट्स के लिए लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस है


नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में चार्ज डी'अफेयर्स राजदूत अतुल केशप ने कहा है कि, "यूएस में स्टडी इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एक यूनिक और लाइफ चेंजिंग वाला एक्सपीरियंस है, जो नए, वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और अक्सर अमूल्य करियर के अवसरों की ओर ले जाता है. भारतीय छात्र यूएस सोसाइटी को भी समृद्ध करते हैं और हाई लेवल की एकेडमिक सक्सेस भी प्राप्त करते हैं. साथ ही दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करते हैं. भारत में यूएस मिशन की कई हार्ड वर्किंग महिलाएं और पुरुष अपने ट्रैवल और स्टडी को सुविधाजनक बनाने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.”


महामारी के कारण भारतीय स्टूडेंट्स को छात्र वीजा मिलने में देरी हुई


महामारी के दौरान आने वाली चुनौतियों को याद करते हुए, दूतावास के बयान में कहा गया है कि वाणिज्य दूतावास आमतौर पर मई में दिए गए वर्ष के लिए फॉल सेमेस्टर के छात्रों का इंटरव्यू शुरू करते हैं, लेकिन भारत में दूसरी कोविड लहर के चलते अमेरिकी मिशन को भारतीय स्टूडेंट को छात्र वीजा देने में देरी हुई है. अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक दो महीने की देरी होने के कारण दबाव बहुत था लेकिन हर दिन एक घंटा एक्स्ट्रा काम करने से न सिर्फ सारे आवेदन निबटा दिए गए बल्कि ज्यादा से ज्यादा छात्र वीजा का एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है.


आगामी 15 दिनों में दो एजुकेशन मेला आयोजित होंगे


अमेरिका ने आने वाले 15 दिनों के भीतर दो एजुकेशन मेला आयोजित करने का भी फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को ग्रेजुएट स्टूडेंट और 3 सितंबर को अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए वर्चुअल मोड से होने वाले एजुकेशन मेले में यूएसए में अलग-अलग यूनिवर्सिटी और वहां पढ़ाई की संभावना के बारे में बताया जाएगा और स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा पहली बार इस तरह का कोई आयोजन किया जा रहा है.


यहां बता दें कि अमेरिका में भारत के कुल स्टूडेंट्स की संख्या 20 हजार से ज्यादा है वहीं अमेरिका में ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले विदेशी स्टूडेंट्स की संख्या में भारत दूसरे पायदान पर है वहीं अंडरग्रेजुएट की मामले में तीसरे नंबर पर है.


ये भी पढ़ें


UP School Reopening : उत्तर प्रदेश में आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य


CBSE Exam 2021: 25 अगस्त से है 10वीं-12वीं की इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट परीक्षा, चेक करें एडमिट कार्ड डिटेल्स


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI