नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम NIPERJEE 2021 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे  ऑफिशियल वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाकर 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा 5 जून को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही ये भी बता दें कि उम्मीदवारों को एनआईपीईआरजेईई के लिए 3,000 रुपये आवेदन शुल्क भी देना होगा.


गौरतलब है कि एनआईपीईआरजेईई (NIPERJEE) 2021  मास्टर इन फार्मेसी (एमफार्मा) में 968 सीटों और पीएचडी की 180 कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.


NIPERJEE 2021 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.inपर जाएं.


2- ‘Apply online’ लिंक पर क्लिक करें.


3-इसके बाद पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें.


4- ऑनलाइन NIPERJEE 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


5- रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर दर्ज करके आवेदन शुल्क का स्टेट्स जानें.


6- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रख लें. 



NIPERJEE 2021 परीक्षा की समयावधि दो घंटे होगी
बता दें कि एनआईपीईआर के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाने के बाद, अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद डाउनलोड कर लें.  इसके बाद उम्मीदवार को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों तक ले जाने होंगे. NIPERJEE 2021 प्रवेश परीक्षा का समय दो घंटे निर्धारित किया गया है जिसमें उम्मीदवारों को MPharm के लिए 200 प्रश्न और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए 170 प्रश्न हल करने होंगे.


ये भी पढ़ें


AEEE 2021 'फेज 2' एग्जाम 11 से 14 जून तक किया जाएगा आयोजित, फेज 1 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे घोषित


JNU ने दी सफाई- सेमेस्टर एग्जाम की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं बढ़ी, 16 मई तक एप्लिकेशन प्रोसेस भी स्थगित 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI