NIOS 10th, 12th Registration 2023 Begins: एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 2023 (NIOS Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग के क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स में से किसी का भी चुनाव किया जा सकता है – nios.ac.in या sdimis.nios.ac.in. वे उम्मीदवार जिन्होंने एनआईओएस अप्रैल परीक्षा 2023 के लिए इनरोल कराया है या जो पिछले पेपर पास नहीं कर पाए, वे सभी इन पब्लिक एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये है लास्ट डेट

एनआईओएस पब्लिक एग्जाम क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस बाबत जारी शेड्यूल में ये भी कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे भी आज से होने वाले रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदन कर सकते हैं.

यहां देखें जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 1 दिसंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 10 जनवरी 2023 (लेट फीस के बिना)

अक्टूबर-नवंबर 2022 परीभा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन आरंभ होने की तारीख – 26 दिसंबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 10 जनवरी 2023

लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट (100 रुपये प्रति विषय के हिसाब से) – 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023

कैसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जो ऊपर दी हुई हैं.
  • होमपेज पर एडमिशन विंडो तलाशें कहां है, मिलने पर उस पर क्लिक करें.
  • अपब खुद को रजिस्टर करें और फॉर्म भर दें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें और बताई गई फीस भरें.
  • अब फॉर्म सबमिट कर दें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: नए साल के पहले महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI