Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMINIOS 10th-12th date sheet 2021: यहां देखें एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा की कंप्लीट डेटशीट, परीक्षा 22 जनवरी से
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 08:42 AM (IST)
NIOS 10th 12th datesheet 2021: एनआईओएस ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की कंप्लीट डेट शीट जारी कर दी है. ये परीक्षायें 22 जनवरी 2021 से शुरू होगी.
NIOS 10th-12th datesheet 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग {NIOS- एनआईओएस} ने 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की कंप्लीट डेटशीट जारी कर दी है. एनआईओएस {NIOS} द्वारा जारी डेट शीट के मुताबिक़ कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 जनवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी. जो स्टूडेंट्स एनआईओएस से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर चुके हैं वे अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट से कंप्लीट डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा डेट शीट को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है. स्टूडेंट्स चाहें तो वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. NIOS 10th 12th datesheet 2021 के लिए क्लिक करें. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने बताया है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच होंगी. थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हीं रीजनल सेंटर में होंगे जहां परीक्षार्थी ने एडमिशन के दौरान रजिस्ट्रेशन करवाया है. आपको बतादें कि ये परीक्षाएं इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाली थी परन्तु कोविड -19 के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. डेटशीट के मुताबिक 22 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक यानी 12वीं कक्षा का संस्कृत और प्रारंभिक शिशु देखभाल एवं शिक्षा का पेपर और माध्यमिक यानी 10 वीं कक्षा का हिन्दुस्तानी संगीत का पेपर होगा. परीक्षा शुरू होने के पहले एनआईओएस की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा समाप्त होने के बाद 6 सप्ताह में 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे.