नई दिल्ली: हम अपनी एजुकेशन सीरिज में स्टूडेंट्स के करियर से जुड़े हर सवाल का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ विवेक दुबे.


Q.1 मैंने 10वीं पास की है. मुझे आगे क्या करना चाहिए ?
A.1 हमारी आपको सलाह है कि आप अभी आगे की पढ़ाई करें.


Q.2 मैंने 12वीं पीसीबी से की है मुझे आगे क्या करना चाहिए ?
A.2 अगर आप के 12वीं में अच्छे मार्क्स हैं तो आप मेडिकल फील्ड में जाने की सोच सकते हैं. वैसे आप चाहें तो बीएएमएस, बीएचएमएस, बीएससी नर्सिंग और बीडीएस के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं.


Q.3 मैंने 12वीं कॉमर्स से की है, मुझे आगे बीबीए में या बीसीए में एडमिशन लेना चाहिए ?
A.1 अगर आप ने 12वीं कॉमर्स से की है तो हमारी सलाह है कि आप आगे बीबीए करें.


Q.4 मैंने 12वीं पीसीएम से की है. मुझे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए ?
A.4 आप इंजीनियरिंग, स्पेस साइंस, नैनो-टेक्नॉलजी, रोबो साइंस, बीएससी फिजिक्स, बीएससी केमेस्ट्री और बीएएसी मैथ्स जैसे कोर्स कर सकते हैं. लेकिन आपको हमारी सलाह है कि आप कोर्स का चुनाव अपनी रुचि के हिसाब से करें.


Q.5 मुझे बी.टेक करना है इसके लिए मुझे क्या करना होगा ?
A.5 इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए जरूरी है कि 12वीं क्लास में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट रहे हों. इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी.


Q.6 मैं बीए कर रही हूं लेकिन अब कोई और कोर्स करना चाहती हूं, मैंने 12वीं आर्ट्स से की है ?
A.6 हमारी सलाह में आपको पहले अपना बी.ए पूरा करना चाहिए उसके बाद किसी कोर्स के बारे में सोचना चाहिए. बीच में बी.ए छोड़ने से आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा.


Q.7 मुझे फैशन डिजाइनर बनना है किसी अच्छे इंस्टिट्यूट का नाम बताएं ?
A.7 आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन में एडमिशन ले सकते हैं. ये दोनों इंस्टिट्यूट्स  फैशन डिजाइनिंग के लिए काफी अच्छे हैं.


Q.8  मैंने 12वीं बायो से की है और मेरे 72% मार्क्स आए हैं. मेरे लिए डीयू का कौन सा कॉलेज सही रहेगा  ?
A.8 कट ऑफ को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, आपको कट ऑफ आने का इंतजार करना होगा.


Q.9 12वीं में कौन से सब्जेक्ट लेने सही रहेंगे ?
A.9 12वीं में आप सब्जेक्ट का चुनाव अपनी रुचि के अनुसार करें.


Q.10 मैंने 12वीं बिहार बोर्ड से आर्ट्स सब्जेक्ट से की है, मुझे आगे किस दिशा में करियर बनाना चाहिए ?
A.10 आप बी.ए, बी.ए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश, हिन्दी, इकॉनमिक्स, सोश्यॉलजी और साइकॉलजी जैसे सब्जेक्ट्स में ऑनर्स कोर्स कर सकते हैं. इन सब्जेक्ट्स में से जिस किसी में भी आप की रुचि हो, आप उस सब्जेक्ट में ऑनर्स कोर्स कर लें. इन ट्रेडिशनल कोर्सेस के अलावा आप कुछ प्रोफेशनल कोर्सेस की तरफ भी रुख कर सकते हैं. इन कोर्सेस में मास कम्युनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, टूर एण्ड ट्रेवल और एनिमेशन समेत कई कोर्स शामिल हैं. लेकिन हमारी आपको यही सलाह है जिस सब्जेक्ट में आपकी रुचि हो आप उसी सब्जेक्ट का चुनाव करें.


नोट: हमारे इन सभी सवालों के जवाब डॉ. विवेक दुबे ने दिए हैं. डॉ. दुबे के पास 20 सालों का टीचिंग एक्सपीरियंस है. डॉ. दुबे जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले 20 सालों से साहित्य और मीडिया पढ़ा रहे हैं. डॉ. विवेक दुबे 'हिन्दी साहित्य और सिनेमा' किताब के लेखक भी हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI