नेपाल इस समय दुनिया का पहला Gen-Z आंदोलन झेल रहा है. इस आंदोलन ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और राजधानी काठमांडू समेत कई जगहों पर हालात बिगड़ गए.

Continues below advertisement


प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों के घरों से लेकर संसद भवन तक को आग के हवाले कर दिया. भीड़ बार-बार एक ही नाम के नारे लगा रही है बालेन शाह. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बालेन शाह कौन हैं और कैसे वह युवाओं की उम्मीदों का चेहरा बन गए? आइए जानते हैं उनकी एजुकेशन...


27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी इलाके में जन्मे बालेन शाह एक मैथिल मूल के मधेसी परिवार से आते हैं. उनके पिता राम नारायण शाह आयुर्वेदिक चिकित्सक रहे हैं और माता ध्रुवादेवी शाह गृहिणी हैं. बालेन के पिता मूल रूप से मधेश प्रदेश के महोत्तरी जिले से थे, लेकिन नौकरी के चलते उन्हें काठमांडू आना पड़ा. यही कारण है कि बालेन का बचपन राजधानी के माहौल में बीता.


बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल


बालेन शाह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई काठमांडू के वी.एस. निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. स्कूली दिनों से ही वे पढ़ाई में तेज माने जाते थे और गणित तथा विज्ञान जैसे विषयों में गहरी रुचि रखते थे. दोस्तों का कहना है कि बालेन हमेशा क्लास में अलग सोच रखते थे और सवालों को नए नजरिए से देखते थे.


सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट


रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की राह चुनी. बालेन ने हिमालयन व्हाइटहाउस इंटरनेशनल कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग (BE) की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान ही वे समाज के मुद्दों में दिलचस्पी लेने लगे और युवाओं के बीच अपनी राय रखने लगे. यही वह समय था जब बालेन का व्यक्तित्व सिर्फ एक छात्र तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक सोच रखने वाले युवा के रूप में उभरने लगा.


भारत से किया पोस्ट ग्रेजुएशन


ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बालेन ने उच्च शिक्षा के लिए भारत का रुख किया. उन्होंने कर्नाटक की विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (VTU) से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (MTech) में मास्टर डिग्री हासिल की.


रैपर और कलाकार के रूप में भी है पहचान


बालेन शाह का करियर केवल इंजीनियरिंग तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में इंजीनियर के रूप में काम किया, लेकिन युवाओं के साथ उनके जुड़ाव और समाज की समस्याओं को उठाने की क्षमता ने उन्हें राजनीति की ओर खींच लिया. बालेन की पहचान नेपाल में एक रैपर और कलाकार के रूप में भी है. अपने गानों के जरिए उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को सामने रखा.


यह भी पढ़ें - अजित पवार से बहस के बाद चर्चा में आईं IPS अंजना, जानें UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI