नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2021  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म करेक्शन विंडो की डेडलाइन बढ़ा दी है. उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-PG (NEET PG) 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 25 अगस्त तक जमा किए गए फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन और फॉर्म करेक्शन की डेडलाइन 20 अगस्त थी.

बोर्ड ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर कहा, “NBEMS नोटिस दिनांक 06.08.2021 के तहत खोले गए NEET-PG 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और एडिट विंडो को 25.08.2021 (11:55 बजे) तक बढ़ा दिया गया है.

NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर को होगी आयोजित

बता दें कि NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि पहले NEET PG परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं NEET PG एडमिट कार्ड सितंबर  2021 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

 NEET PG 2021 के लिए आवेदन या फॉर्म एडिट कैसे करें

  • सबसे पहले NBE की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, NEET PG पर क्लिक करें और अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • अगर आप अपने पहले से भरे हुए आवेदन पत्र में कोई करेक्शन करना चाहते हैं, तो ‘आवेदक लॉगिन’ पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें / करेक्शन करें.
  • प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लागू शुल्क का भुगतान करें
  • अब फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें

महामारी में अनाथ हुए बच्चों को उनके पहले वाले स्कूल में ही मिलेगी फ्री एजुकेशन- DoE

IAS Success Story: नौकरी, बच्चे और परिवार के बीच किस तरह Buhsara Bano ने हासिल की सफलता, जानें प्रेरणादायक कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI