NEET 2020 Not Postponed: नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) 2020 को लेकर आजकल सर्कुलेट हो रहा मैसेज पूरी तरह फेक है, जिसमें परीक्षा स्थगित होने की बात कही जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है. यह कुछ शरारती तत्वों का काम है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लोगो वाला मैसेज फैलाकर कैंडिडेट्स को भ्रमित कर रहे हैं.
दरअसल कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए नीट 2020 के बहुत से कैंडिडेट्स ये डिमांड कर रहे थे कि परीक्षा को आगे बढ़ा देना चाहिए पर एनटीए द्वारा इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. स्टूडेंट्स की इसी परेशानी का फायदा उठाते हुए कुछ शरारती तत्व एक्टिव हो गए और उन्होंने झूठा नोटिस निकाल दिया की एनटीए ने 26 जुलाई को होने वाली परीक्षा कोविड की वजह से स्थगित कर दी है और अब यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. इस समय विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह फेक नोटिस तेजी से सर्कुलेट हो रहा है.
एचआरडी मिनिस्टर उचित कदम उठाने की बात कह चुके हैं
नीट परीक्षा 2020 के बारे में ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक पहले भी कई वेबिनार्स में यह बात कह चुके हैं कि अगर स्थितियां बहुत बिगड़ती हैं तो उस समय के हालातों को देखते हुये जो श्रेष्ठ होगा, वो निर्णय लिया जाएगा.
इस बीच बहुत सारे स्टूडेंट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके परीक्षा पोस्टपोन करने की बात कह रहे हैं. किसी का कहना है कि इतने कैंडिडेट्स के स्वास्थ्य के साथ यह खिलवाड़ ठीक नहीं, कहीं कोई कह रहा है कि कैंडिडेट के साथ ही उसके परिवार को भी खतरे में डालना गलत है, कोई कोविड की वजह से मानसिल असंतुलन की बात कह रहा है.
कुल मिलाकर स्टूडेंट्स ने परीक्षा कैंसिल करने के लिये बहुत से तर्क दिये हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई नया फैसला नहीं आया है. फिलहाल परीक्षा पहले की ही तरह सभी सावधानियों का पालन करते हुए 26 जुलाई 2020 को ही प्रस्तावित है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस साल 15,93,452 लाख कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा के लिये आवेदन किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI