नई दिल्ली: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में प्रवेश के लिए परीक्षा आज आयोजित की गई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.
सामान्यतः यूपीएससी द्वारा एनडीए व एनए की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली परीक्षा नहीं ली जा सकी. इसलिए कुछ समय पहले फैसला लिया गया था कि दोनों परीक्षाएं एक साथ आज ली जाएंगी.
गौरतलब है कि इस बार ये परीक्षाएं एनडीए के 145वें और 146वें कोर्स, एनए के 107वें और 108वें कोर्स में एडमिशन के लिए ली जा रही हैं.
चीन से बातचीत पर नहीं आया भारत का बयान, ओवैसी का तंज, 'क्या पीएम मोदी मोर के साथ खेलने में व्यस्त हैं?' बीजेपी का आरोप, कांग्रेस के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीनEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI