काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2021 की दूसरी परीक्षा स्थगित कर दी है. ये परीक्षा पहले 12 जून के लिए निर्धारित थी लेकिन अब ये एग्जाम 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.

  इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि काउंसिल ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.


आधिकारिक बयान में परीक्षा स्थगित करने की दी गई जानकारी
आधिकारिक बयान के मुताबिक, “कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीरता और उसके बाद देश के कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन को देखते हुए, काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि NATA का सेकेंड टेस्ट अब 12 जून, 2021 की निर्धारित तिथि के बजाय 11 जुलाई, 2021 को आयोजित किया जाएगा. ”
काउंसिल ने कहा कि,” रिवाइज्ड इंफोर्मेशन ब्रोशर, संशोधित महत्वपूर्ण तिथियों के साथ, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख सहित, जल्द ही NATA की आधिकारिक वेबसाइटnata.in और काउंसिल की वेबसाइट coa.gov.in पर अपलोड की जाएगी.” आगे कहा गया है कि दूसरे टेस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला रहेगा.


NATA का पहला टेस्ट 10 अप्रैल को आयोजिक किया गया था
बता दें कि पहला NATA टेस्ट 10 अप्रैल को और दो पालियों में आयोजित किया गया था. परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के प्रत्येक परीक्षा के लिए एक अलग स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Manabadi TS SSC Result 2021: तेलंगाना 10वीं का परिणाम जारी, ऐसे करें परिणाम चेक


CBSE 12th Board Exam 2021:नेशनल काउंसिल ऑफ CBSE स्कूल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के Cancellation को लेकर कही ये बड़ी बात



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI