भारत के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता है. उनके साथ उनके परिवार के लोगों के बारे में भी सबको पता है. लेकिन क्या आप उनके तीनों समधियों के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं. चलिए आज हम आपको इन तीनों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताते हैं और इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि तीनों समधियों में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कौन है.

Continues below advertisement

मुकेश अंबानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानिए

भारत के कुछ सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी ने रिलायन्स इंडस्ट्रीज को आज दुनिया की कुछ सबसे बड़ी इण्डस्ट्रीज की लिस्ट में शामिल करा दिया है. उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन इसके साथ ही उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी शिक्षा भी है. शिक्षा ही आपके सोचने, समझने और फैसले लेने की शक्ति को मजबूत करती है. मुकेश अंबानी के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन केमिकल इंजीनियरिंग में Institute of Chemical Technology Mumbai से की है. बाद में वो MBA करने Stanford University गए. लेकिन फिर 1980 में उन्हें रिलायंस ज्वॉइन करने के लिए वापस आना पड़ा, इस वजह से उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

कितने पढ़े लिखे हैं ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल

अजय पीरामल भारत के एक बड़े कारोबारी हैं. उनके बेटे आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से हुई है. फोर्ब्स के मुताबिक अजय पीरामल की कंपनी पीरामल इंडस्ट्रीज फार्मा, हेल्थ सेक्टर और फाइनेंस से क्टर में काफी सक्रिय है. अब इनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो अजय पीरामल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. एक तरफ जहां मुकेश अंबानी समेत उनके दोनों समधियों ने विदेश में जाकर पढ़ाई की है, वहीं अजय पीरामल ने अपनी पूरी पढ़ाई भारत में ही पूरी की है.

Continues below advertisement

आकाश अंबानी के ससुर रसेल मेहता की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के ससुर जिन्हें दुनिया डायमंड किंग रसेल मेहता के नाम से जानती है, उनका हीरा कारोबार बहुत बड़ा है. दुनिया के कई देशों में उनकी कंपनी की ब्रांच हैं. रसेल मेहता रोज़ी ब्लू डायमंड कपनी के फाउंडर हैं, जो दुनिया की कुछ सबसे बड़ी हीरा ट्रेडिंग कंपनियों में से एक है. इनकी पढ़ाई लिखाई की बात करें तो रसेल मेहता ने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही इन्होंने डायमंड ग्रेडिंग में Gemological Institute of America (GIA) in California, USA से डिप्लोमा कोर्स भी किया है. रसेल मेहता की कामयाबी के पीछे उनकी पढ़ाई का बहुत बड़ा रोल है.

अनंत अंबानी के ससुर वीरेन मर्चेंट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

वीरेन मर्चेंट चर्चा में तब आए जब उनकी बेटी राधिका मर्चेंट की शादी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से हुई. वीरेन मर्चेंट भी भारत के कुछ सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. वह एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ हैं. वीरेन मर्चेंट की कुल नेट वर्थ लगभग 755 करोड़ रुपये है. इनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो वीरेन मर्चेंट ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से ही की है. इसके बाद वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने केंट यूनिवर्सिटी चले गए. केंट यूनिवर्सिटी युनाइटे स्टेट्स के केंट, ओहायो में है. यहां से ग्रेजुएशन करने के बाद वह अपने फैमिली बिजनेस में लग गए और अभी भी उसी को आगे बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IIM में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, दो लाख तक होगी महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI