​MPPEB MP TET Answer Key Out: जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने MP हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आंसर की चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.


एमपी टीईटी 2023 हाईस्कूल परीक्षा (MP TET 2023 Highs School Exam) का आयोजन 1 मार्च 2023 को किया गया था. हाईस्कूल लेवल के बाद 25 अप्रैल 2023 से मिडिल स्कूल एमपी टीईटी (MP TET) का आयोजन होगा. उम्मीदवार रोल नंबर और टीसीए कोड के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आंसर की में दिए गए जवाब से असंतुष्ट हैं तो वो आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर की पर आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज की जा सकती है. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति ऑब्जेक्शन 50 रुपये का शुल्क देना होगा. इस वर्ष एमपी टीईटी परीक्षा (MP TET Exam) में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक ने माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए होने वाली परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग को हटाने के निर्देश दिए हैं.


ऐसे चेक करें आंसर की



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर, “ऑनलाइन प्रश्न / उत्तर पर आपत्ति - उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2023” पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार की आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.


इस डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें आंसर की


यह भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें आसान स्टेप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI