MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था. पहले बताया जा रहा था कि मई के बीच में परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. परीक्षा के नतीजे स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंहर परमार ने जारी किए हैं. एमपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी कर दिए गए हैं. 


अगर 12वीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो इस साल उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. बोर्ड की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट गुरुवार 12.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद से परीक्षार्थी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. आज बोर्ड ने तय समय के हिसाब से परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित हुई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में 55.28% विद्यार्थी पास हुए हैं. जिनमें 52 फीसदी छात्र और 58.75% छात्राएं शामिल हैं. 


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी परीक्षार्थियों को रिजल्ट को लेकर शुभकामनाएं दी थीं. आपको बता दें कि इस बार परीक्षा के रिजल्ट पहले के मुकाबले देरी से जारी किए जा रहे हैं. पिछले साल 26 अप्रैल को ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही करीब 19 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है.


कैसे देख सकते हैं परीक्षा के रिजल्ट?


आप परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in, mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देखा होगा. यहां आप अपनी बोर्ड परीक्षा के आधार पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर की जरुरत होगी, जिसके जरिए आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए आप सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करें MPBSE10Roll  Number या MPBSE12Roll Number और भेज दें 56263 पर. इसके बाद आपको रिजल्ट मिल जाएगा.


यह भी पढ़ें- MPBSE Board Results 2023 Live: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI